Politics

शरद पवार का दावा, 5 राज्यों में से 1 राज्य जीत सकती है भाजपा

बारामती । एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि बंगाल के नागरिक स्वाभिमानी हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। कोई यहा की संस्कृति पर हमला करने की कोशिश करता है तो पूरा बंगाल एकजुट हो जाता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी कहता है। यकीन है कि ममता बनर्जी बंगाल में सरकार का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है लेकिन भाजपा केवल एक राज्य असम जीतेगी। राज्यसभा सांसद और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से केवल असम में ही भाजपा सत्ता बरकरार रखने में सफल होगी। हालांकि, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में अन्य दलों को जीत मिलेगी।

केरल में वामपंथी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए हैं। सत्ता भी वामपंथ के हाथों में है। इसलिए केरल में वाम सरकार फिर से आएगी। तमिलनाडु के लोग स्टालिन और उनकी पार्टी, द्रमुक के पक्ष में हैं। पवार ने कहा कि डीएमके वहां सत्ता में आएगी।
असम में भाजपा का शासन है इसलिए, असम के अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में भाजपा बेहतर स्थिति में है। इसलिए यहाँ भाजपा को सफलता मिलेगी। पवार ने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के परिणाम देश को एक नई दिशा देंगे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button