
- विपक्ष पर तीखा हमला, बताया- राहुल गांधी एंड कंपनी देश-समाज के विरोध में
- बनारस के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चेतावनी
वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने जहां मोदी सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और नीतिगत दृढ़ता को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक कदम बताया, वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें देश विरोधी मानसिकता वाला बताया।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मूलमंत्र को लेकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जन-जन के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ देश को वैश्विक मंच पर नया आयाम प्रदान किया है।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की राजनीति राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और चीन के नजरिए से भारतीय राजनीति करते हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले वह सदन तक पहुंचने की क्षमता अर्जित करें, फिर राफेल जैसे मसलों पर टिप्पणी करें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन चुकी है और अखिलेश यादव की नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने यह भी चेताया कि बनारस के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डिप्टी सीएम मौर्य ने मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि भारत ने अब सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी, आधारभूत संरचना, अंतरिक्ष विज्ञान, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि: भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है, एस-400, ब्रह्मोस, तेजस जैसे स्वदेशी हथियारों से सशक्त हुआ है। पाकिस्तान को आतंकवाद पर सख्त संदेश दिया गया, आतंक के विरुद्ध ऑपरेशन सिंधु और अन्य कार्रवाईयों से देश की सीमाएं अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं।
डिजिटल ट्रांजेक्शन, टेक्नोलॉजी आधारित शासन प्रणाली (UPI, DigiLocker, ABHA आदि) से पारदर्शिता और जवाबदेही की नई परिभाषा तय हुई है। गरीबी उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता मिली है, 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। 81 करोड़ नागरिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान किया गया। किसानों के सशक्तिकरण के लिए 3.7 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल की सुविधा पहुँची है।
महिलाओं को राजनीति में 33% आरक्षण, तीन तलाक समाप्ति, मुद्रा योजना, लखपति दीदी योजना जैसे कार्यक्रमों से सशक्त किया गया है। चंद्रयान-3, गगनयान जैसे मिशन से भारत ने वैश्विक अंतरिक्ष मंच पर नई ऊंचाई प्राप्त की है। पूर्वोत्तर राज्यों में 3,600 से अधिक विकास परियोजनाओं को गति दी गई है।
उन्होंने बताया कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है और 2024-25 में ₹825 अरब डॉलर का वस्तु एवं सेवा निर्यात दर्ज किया गया है। साथ ही, देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के माध्यम से 17.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए गए हैं। डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश वर्ष 2047 तक “विकसित भारत” बनने के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, एमएलसी एवं वाराणसी जिला व महानगर के प्रभारी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, विधायक सुनील पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र और महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, अशोक पांडेय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
संतों ने समाज को दिखाई वो राह, जो कैराना और कांधला जैसी घटना नहीं होने देतीः मुख्यमंत्री