Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ

देवरिया। भाजपा देवरिया के कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से सम्बोधित किया। पीएम मोदी का ये संबोधन वर्चुअली हुआ,जिसे देवरिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जीआईसी ग्राउंड में एलईडी के माध्यम से सुना।इस रैली को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने बजट पर विस्तार से बात करते हुए इसके फायदे गिनाए। पीएम ने कहा कि बजट 2022 से देश को आधुनिकता की तरफ ले जाया जाएगा।पीएम ने कहा कि भारत का आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ, इसकी नींव पर ही आधुनिक भारत का निर्माण करना भी जरूरी है।इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है।बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है।इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं।विशेष रूप से केन-बेतवा को लिंक करने के लिए जो हज़ारों करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, उससे यूपी और एमपी के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर भी बदलने वाली है।अब बुंदेलखंड के खेतों में और हरियाली आएगी, घरों में पीने का पानी आएगा, खेतों में पानी आएगा।जो गरीब थे झोपडपट्टी में रहते थे,अब उनके पास अपना घर है।पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए।इसमें ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है। हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया।

इस दौरान जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता,शलभ मणि त्रिपाठी,अलका सिंह, अजय शाही,कृष्णानाथ राय,संजय राव,प्रमोद शाही,अरविन्द पाण्डेय,सजल झा, अरविन्द सिंह,रामाज्ञा चौहान,अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्रा, संजय पाण्डेय,अरविन्द चौहान,जितेंन्द्र सिंह,विनय जायसवाल,प्रेम अग्रवाल,नित्यानंद पाण्डेय,राजन यादव,अंकुर राय,हरेंद्र जायसवाल,अमित मोदनवाल,वीरेंद्र सिंह,रवि पाल, राजन सोनकर,मन्ना सिंह,राधेश्याम मल्ल, अतुल पासवान,संजय तिवारी,शैलेन्द्र सिंह,पवन मिश्रा, प्रवीण प्रताप मल्ल, मधु जायसवाल,संजय चौरसिया,जीवन बरनवाल,संजू सोनी,दीपक वर्मा,रामसिंगार गोंड़,विपिन यादव,शांति स्वरूप दूबे, अमित सिंह,आकाश मिश्रा, रवि कुशवाहा,अजय सिंह अन्नू आदि ने एलईडी के माध्यम से सम्बोधन को सुना।

सातों विधानसभा में हुआ वर्चुअल रैली का आयोजन आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली का आयोजन देवरिया जनपद के सातों विधानसभाओं में हुआ।देवरिया विधानसभा का जीआईसी ग्राउंड में,रामपुर कारखाना विधानसभा का बैकुंठपुर बाजार में,पथरदेवा विधानसभा का ओम मैरेज हाल तरकुलवा में,रुद्रपुर विधानसभा का दुग्धेश्वर नाथ इंटर कालेज रुद्रपुर में,सलेमपुर विधानसभा का संस्कृत विद्यालय सलेमपुर में,बरहज विधानसभा का एस. के.इंटर कालेज में,भाटपाररानी विधानसभा का बी.के.डी. इंटर कालेज में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली में भाजपा के कार्यकर्ता आमजन के साथ जुड़े।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button