UP Live

दुबई में गूंजा ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प: प्रवासी भारतीयों ने साझा किए सुझाव और अनुभव

  • इंडिया क्लब दुबई में यूपी कनेक्ट और यूपीडीएफ की पहल, डिजिटल माध्यम से साझा हुए उद्योग, पर्यटन, संस्कृति और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों सुझाव।

दुबई/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन “विकसित उत्तर प्रदेश” के समर्थन में दुबई के यूपी प्रवासियों ने डिजिटल माध्यम से अपने अनुभव और सुझाव साझा कर प्रदेश के विकास के लिए नया संकल्प लिया। इंडिया क्लब के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों ने शिक्षा, उद्योग, पर्यटन, संस्कृति और फिल्म क्षेत्र सहित प्रदेश के हर विकास पहलू पर विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर यूपीडीएफ और यूपी कनेक्ट दुबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उद्योगों और आधुनिक विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने सुझाव प्रदेश सरकार को भेजे। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रवासी भारतीयों ने प्रदेश को उत्तम और आत्मनिर्भर बनाने के अपने अनुभवों और रणनीतिक सुझावों से इसे और प्रभावशाली बनाया।

दुबई स्थित इंडिया क्लब में आयोजित “विकसित उत्तर प्रदेश” विषयक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों ने डिजिटल माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए अपने सुझाव और अनुभव साझा किए। यूपीडीएफ और यूपी कनेक्ट दुबई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग, पर्यटन, संस्कृति और फिल्म क्षेत्र के विकास पर सार्थक विमर्श हुआ। सीईओ डॉ. निलय राजन सहित अनेक प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर और आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया। कई विशिष्ट अतिथियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
दुबई स्थित इंडिया क्लब में आयोजित “विकसित उत्तर प्रदेश” विषयक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों ने डिजिटल माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए अपने सुझाव और अनुभव साझा किए। यूपीडीएफ और यूपी कनेक्ट दुबई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग, पर्यटन, संस्कृति और फिल्म क्षेत्र के विकास पर सार्थक विमर्श हुआ। सीईओ डॉ. निलय राजन सहित अनेक प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर और आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया। कई विशिष्ट अतिथियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

डिजिटल माध्यम से विचार और सुझाव

दुबई स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. निलय राजन ने काव्य पाठ के माध्यम से विचार साझा किए। इसके अतिरिक्त उद्योगपति अमित वर्धन, अनीता सचान, आशुतोष श्रीवास्तव, इमरान, उपेन्द्र चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, संस्कृति, देवा सोलंकी, मनोरमा चतुर्वेदी, राजेश कोषाध्यक्ष, अमित चतुर्वेदी ने प्रदेश के विकास पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विधायक और मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के समाज परक और विकासोन्मुख प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस डिजिटल माध्यम को प्रदेश के विकास में एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला बताया।

प्रवासी भारतीयों ने साझा किए सुझाव

कार्यक्रम के संचालक और महासचिव डा. साहित्य चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, यमुना और गंगा की शोभा, मथुरा के पेड़े, हाथरस के मसाले, कन्नौज के इत्र, कानपुर के उद्योग, बनारस की साड़ियां, आगरे की दालमौठ सहित प्रदेश के पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, फिल्म और उद्योग क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों सुझाव एकत्रित किए गए। यूपी डायस्पोरा की इस पहल का निर्देशन यूपीडीएफ के चेयरमैन एवं अर्थशास्त्री पंकज जायसवाल ने किया। प्रवासियों की ओर से सुझाव आमंत्रित करने का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल ने किया। सभा का संचालन सिंधी समाज के अध्यक्ष चंद्र शेखर भाटिया ने किया। सभा की अध्यक्षता के लिए शिक्षाविद डा. कुशनाथ चतुर्वेदी को आमंत्रित किया गया। उन्हें और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया।

अयोध्या दीपोत्सव :खीरी की दीदियों ने जगमगाई रामनगरी-25 हजार इको-फ्रेंडली दीयों से फैलेगी खुशबू और आत्मनिर्भरता की रौशनी

दीपावली :सोने से झाड़ू तक-क्या खरीदना है शुभ, क्या नहीं; नुकसान से कैसे बचें

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button