National

लोकसभा में नीट मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

सदन की कार्यवाही रोकने का कांग्रेस का रवैया गलत : रिजिजू

नयी दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को मेडिकल शिक्षा की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के मुद्दे विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी।इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे भी इसी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गयी थी।दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शांत रहने और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य एस के नुरूल इस्लाम के लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने की कार्यवाही पूरी करने देने को कहा। श्री बिरला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कहा कि अपने दल के सदस्यों को समझायें कि उन्हें कब खड़े होना है, और कब नहीं।

श्री इस्लाम के शपथ लेने के बाद विपक्षी सदस्य पुन: शोर करने लगे। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य कह रहे थे कि विद्यार्थियों के साथ न्याय होना चाहिए। वे नारे लगा रहे थे,… विद्यार्थियों को न्याय दो, न्याय दो।… उनका कहना था कि इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा करायी जानी चाहिए। वे शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग कर रहे थे।श्री बिरला ने सदस्यों से शांत रहने और अपनी-अपनी सीट पर जाने के कई बार कहा, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सदस्यों को नारेबाजी करने के लिये चुनकर यहां नहीं भेजा है। सदन और सड़क में अंतर होना चाहिए। अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही कुछ विधायी कार्य संपन्न करवाया।इसी बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिये तैयार है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने के बाद किसी भी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस तरह हंगामा नहीं करना चाहिये। विपक्ष नियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही नहीं चलाने देना चाहता है। संसदीय लोकतंत्र के लिये यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्यों अपनी बात कहने का पर्याप्त समय दिया जायेगा। सरकार हर बात का जवाब देगी।श्री रिजिजू के वक्तव्य के बावजूद विपक्षी सदस्य नारेबाजी और हंगामा करते रहे। इस पर श्री बिरला ने कहा कि वह पुन: आग्रह करते हैं कि सदस्य अपनी-अपनी सीट पर जायें। सदन के विधायी कार्य सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग करें। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से कहा, “आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करना नहीं चाहते। ”इसके बाद भी विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे तो श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी।

इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई तो सदस्यों ने नीट-यूजी का प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठाते हुये जोरदार हंगामा किया था। वह सदन में तत्काल इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे।अध्यक्ष ने इससे पहले जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाये। इस बीच विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे, इस पर श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी थी। (वार्ता)

सदन की कार्यवाही रोकने का कांग्रेस का रवैया गलत : रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में विपक्षी दलों द्वारा किए गए हंगामे की निंदा और खंडन करते हुए कहा है कि सरकार हर मुद्दे पर नियमानुसार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है लेकिन सदन की कार्यवाही को रोकने का कांग्रेस का रवैया सही नहीं है। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से दोबारा ऐसा नहीं करने का आग्रह भी किया।लोकसभा में विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार फिर से यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन यह नियम के अनुसार होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने भी यह कहा है कि विपक्ष के नेता जो भी मुद्दे उठाना चाहते हैं, अपने समय के अनुसार (राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान) अपनी बात रख सकते हैं। इस पर चर्चा के लिए सदन में तीन दिन का समय रखा गया है और विपक्ष इस दौरान विस्तार से हर मुद्दे पर अपनी बात रख सकता है। सरकार ने भी सदन में कहा है कि विपक्ष जो भी मुद्दे उठाएगा, सरकार विस्तृत रूप से सदन के अंदर उसका जवाब देगी।आपको बता दें कि नीट पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो पाई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा बार-बार आग्रह करने और चेतावनी देने के बावजूद विपक्षी दलों का हंगामा और नारेबाजी जारी रही, जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा की अगली बैठक अब 1 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी।

नीट पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों का नोटिस, खड़गे ने उठाया एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर का मुद्दा

दों ने लोकसभा और राज्यसभा में नीट व एनटीए मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस की रंजीत रंजन और सैयद नासिर हुसैन समेत विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत राज्यसभा में चर्चा कराए जाने की मांग की है। विपक्षी सांसद चाहते हैं कि नियम 267 के अंतर्गत सदन के अन्य कार्यों को स्थगित कर इन मुद्दों पर चर्चा कराई जाए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि बुनियादी ढांचे से जुड़े स्ट्रक्चर ताश के पत्तों की तरह ढह रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया है केंद्र की मोदी सरकार का भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे (टी1) की छत गिरी है। इसके अलावा जबलपुर हवाई अड्डे की छत गिरी, अयोध्या की नई सड़कों की हालत खस्ता है। राम मंदिर लीकेज, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नए पुल टूटे।खड़गे ने कहा कि प्रगति मैदान सुरंग जलमग्न, गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी, कुछ स्पष्ट उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा के “विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे” के निर्माण के बड़े-बड़े दावों को उजागर करते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि 10 मार्च को जब मोदी जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टी1 का उद्घाटन किया तो उन्होंने खुद को “दूसरी मिट्टी का इंसान” कहा। यह सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी केवल चुनाव से पहले रिबन काटने के समारोहों में शामिल होने के लिए थी। दिल्ली हवाई अड्डे की त्रासदी के पीड़ितों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने एक भ्रष्ट, अयोग्य और स्वार्थी सरकार का खामियाजा भुगता है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है।(वीएनएस )।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button