
Crime
सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में पुलिस उप निरीक्षक की मौत
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र केविण्ढमगंज थाने पर तैनात गाजीपुर निवासी उप निरीक्षक उमेश राय की मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार अनुसार गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय सोनभद्र जनपद के विण्ढमगंज थाने पर तैनात थे। शनिवार की देर रात वह कार से विण्ढमगंज थाने से पुलिस लाइन चुर्क के लिए निकले थे। वह जैसे ही दुद्धी हाथीनाला सड़क पर साऊडीह गांव के पास पहुचे थे तभी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता)