![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/05/br2.jpg?fit=286%2C176&ssl=1)
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के तहत रविवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक को ओवरटैक करने की कोशिश में एक कार ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार के पीछे आ रही एक रेसर बाइक कार में जा टकराई और बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार पति पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए हैं।थाना प्रभारी नसीरपुर शेर सिंह ने जानकारी दी है कि बाइक सवार मृतक आशुतोष सिंह पुत्र अभिषेक सिंह बिहार का निवासी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
जौनपुर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया मनवल गांव निवासी संजय गौतम (34) पुत्र हरिराम गौतम खुटहन थाना क्षेत्र के सौरैंया गांव में अपनी ससुराल में रहता था। शाहगंज में कभी मजदूरी तो कभी वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। रविवार की सुबह वह काम की तलाश में बाइक लेकर शाहगंज आ रहा था कि अक्खीपुर गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।(वार्ता)