
Crime
जौनपुर में शराब पीने के विवाद में एक की मौत
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार में शराब पीने के विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार में शनिवार की देर शाम अनिल सरोज (33) निवासी महिमापुर व सुनील सोनकर (35) निवासी लालपुर के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हुई, जिसमे अनिल के सिर में चोट लग गयी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु हो गयी है | (वार्ता)