Crime

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर

प्रयागराज : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी की शाम हत्या कर दी गयी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, “ सरकार ने राज्य विधानसभा में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था और उसी कड़ी में सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे।”

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ने नेहरू पार्क में अतीत गैंग से जुड़े बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। बताया जा रहा है कि वह उमेश पाल के घर से करीब दो किमी दूर के है।आज अरबाज खान पैशन प्रो बाइक से जा रहा था उसी दौरान मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी दौरान वह नेहरू पार्क पहुंच गए। जहां दोनों ओर से फायरिंग हुई। एनकाउंटर में अरबाज को गोली लगने से वही SOG टीम का भी 1 आदमी घायल हुआ है। अराबाज को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।प्रयागराज के पूरामुप्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था। गैंग का पूराना सदस्य था। उमेश पाल की हत्या के समय यहीं हमलावरों की कार का ड्राइवर भी था। अरबाद खान का पुत्र आफाक खान जिसकी आयू 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे और उनकी तालाश की जा रही है।

CM योगी: ‘माफियायों को मिट्टी में मिला देंगे’

प्रयागराज की घटना पर UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. लेकिन जो अपराधी इस घटना में शामिल था, क्या उसका पोषण समाजवादी पार्टी ने नहीं किया था? क्या उन्हें सपा ने सांसद नहीं बनाया था। हम इन माफियाओं को नहीं बख्शेंगे।”(वार्ता)

https://twitter.com/MediaHarshVT/status/1630149140331261952

Related Articles

Back to top button