Breaking News

लाखो लीटर पानी हो रहा बर्बाद, जिम्मेदार बेपरवाह

भलुअनी देवरिया । सरकार जहाँ जल संरक्षण हेतु अपील कर रही है और अभियान चला रही है वहीं जिम्मेदार अधिकारी हैं कि इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं । जल संरक्षण के लिये अभियान चलाने वाली स्थानीय संस्था “स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी” (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सदस्य सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने भलुअनी बाजार के हॉस्पिटल रोड़ में पिछले कई वर्षों से लीक हो रही अधिक मात्रा में पानी की बर्बादी व थाना परिसर में लगी टँकी से भी पिछले कई वर्षों से हो रही लाखो लीटर पानी की बर्बादी को रोकने के लिये महीनों पहले जलकल विभाग के अधिकारी अरविंद चौरसिया से अपील की, जिस पर उन्होंने मकर संक्रांति पर्व के तुरन्त बाद पानी की बर्बादी रोकने के लिये इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया पर अभी तक पानी की बर्बादी उसी तरह हो रही है । कई बार उन्होंने फोनकर बर्बाद हो रही पानी वाली जगहों का पता भी बताया पर अभी तक उसे ठीक करने की जरूरत विभाग ने नही समझी । संस्था के सदस्य सागर वर्मा ने कहा कि दोनों जगहों पर एकदम साफ और स्वच्छ लाखो लीटर पानी की हो रही इस कदर बर्बादी देखकर मन बहुत दुखी हो रहा है ऊपर से जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लाखो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है ।

पानी की यह बर्बादी भविष्य के लिये खतरा

संस्था के सदस्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से बर्बाद हो रहे भारी मात्रा में पानी की वजह से दुखी और आक्रोशित हैं, उनका कहना है जल्द ही पानी की बर्बादी नही रोकी गयी तो विभाग के खिलाफ हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगें । संस्था के सदस्यों का कहना है आज जल संकट से जहां पूरी दुनियां जूझ रही है, लोंगों द्वारा अकारण जल का दोहन किया जा रहा है जो भविष्य के लिये खतरा बनता जा रहा है । आज लोंगों द्वारा जल का महत्व नही समझना व अकारण बर्बाद करना ही असन्तुलित प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रहा है । संस्था के सदस्यों ने इस दौरान पानी की एक एक बूंद को कीमती बताते हुये संरक्षण की अपील की है ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button