सोशल साइट पर प्यार पहुंचा शादी के बंधन तक
चिरईगांव,वाराणसी। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर बातचीत के सिलसिला शुरु हुआ, दोस्ती से होते हुए प्यार तक पहुंचा। ऐसा नहीं प्यार परवान चढ़ा तो इसे बंधन में प्रेमी जोड़ा और शादी की। हालांकि इस बीच पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि बीच में जाति का मामला आया। बात थाने तक पहुंची लेकिन हुआ वहीं जो दोनों ने ठानी। दोनों कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड शादी की।
चौबेपुर के चूहरपुर गांव का निवासी आशीष कुमार (19) की मुलाकात सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहा जौनपुर निवासी युवती से हुई। दोनों में बातचीत बढ़ी, दोस्ती हुई और प्यार में बदल गया। दोनों ने तय किया कि इसे शादी का रूप देकर उम्र भर के लिए एक दूसरे के हो जाएं। ऐसे में दोनों ने शादी करने की सोची। लेकिन जैसा की अमुमन होता है जाति फैक्टर बीच में आया, परिवार ने इनकार करने लगा। मामला नहीं संभला तो लड़की पक्ष ने लड़के के खिलाफ चिरईगांव चौकी पर लड़के के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने प्रेमी को बुलाया और प्रेमिका भी पहुंची। यहां प्रेमिका जिद ठान बैठी की शादी करूंगी तो उसी से, इस बीच लड़का पक्ष दोनों को लेकर कोर्ट पहुंचा और शादी रजिर्स्ड करायी।