Varanasi

हर संभव सेवा कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहता है अग्रसेंन सेवा संस्थान

अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा अलाव व्यवस्था से श्रद्धालुओं को राहत

वाराणसी :चाहे गर्मी में अनवरत पानी का प्याऊ लगवाना हुआ हो या ठंड के मौसम में आम जनमानस के लाभ हेतु अलाव की व्यवस्था करना हो,अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव निस्वार्थ भाव से तैयार रहता है। 1981 से स्थापित अग्रसेन सेवा संस्थान पूरे काशी में अपने सेवा कार्यों से आम जनमानस का मन मोह लेती है, इधर लगातार अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसकी अगली श्रृंखला में अलाव की व्यवस्था चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद ज्वेलर्स की दुकान के आगे दिनांक 17 जनवरी 2025 से अनवरत हरि इच्छा तक किया गया है। यह व्यवस्था कुंभ मेले प्रयागराज से काशी पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए एवं काशी के जनता के लिए की गई है।

अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने अपनी संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम अग्र जन सदैव अग्रणी थे और रहेगे तथा समाज सेवा में अपनी नई पहचान बनाएंगे। संस्था के प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज) ने संस्था के विगत माह के कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए बताया कि दिसंबर माह में अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के बच्चों को गरम जैकेट वितरण किया तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज काशी अंध विद्यालय दुर्गाकुंड के 100 से अधिक नेत्रहीन बच्चों में गर्म कपड़ा वितरण किया गया, पांचवी प्रमुख कार्यक्रम में हिंदू सेवा सदन अस्पताल में वहां के प्राइवेट 63 कर्मचारियों में जैकेट मौज टोपी एवं गर्म कपड़े का वितरण तथा कार्यक्रम को विस्तार करते हुए उसकी अगली कड़ी में आज अलाव की व्यवस्था की गई तथा इस क्रम को आगे निरंतर जारी रखते हुए विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य अग्रसेन सेवा संस्थान करती आ रही है तथा भविष्य में भी करती रहेगी।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले), प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज), संकल्प संरक्षक अनिल जैन, संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा) गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ स्टोर), पंकज ब्रह्माघाट ,भूपेंद्र कुमार जैन, मृदुल कुमार जैन ,हरीश अग्रवाल, कृष्ण शरण अग्रवाल (कन्हैया जी) आदि गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही ।

घरौनी बनाने में ड्रोन दीदी का भी लें सहयोग: सीएम योगी आदित्यनाथ

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु संत महाकुम्भ पहुंचे

सांस्कृतिक और सामाजिक के साथ आर्थिक पुनरोत्थान की भी नींव रखेगा महाकुम्भ 2025

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button