NationalVaranasi

महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाय उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्था: मुख्यमंत्री

श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को दर्शन पूजन के दौरान कोई समस्या न होने पाये-सीएम योगी.मुख्यमंत्री ने पुलिस को 24 घण्टे गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के साथ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों का सत्यापन का दिया निर्देश, जिससे अवांछनीय तत्वों पर कारवाई सुनिश्चित हो सके.महाकुंभ को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण के उचित प्रबंध सुनिश्चित करें.मुख्यमंत्री ने सख्त रूप से किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश.

  • मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • राजस्व के लंबित वादों का शीघ्रता से मेरिट के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये
  • वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाये-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिये
  • पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके: सीएम योगी

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शीत लहर को देखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए। बस स्टैंड पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की वृहद समीक्षा की।

काशी तमिल संगमम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारियां लेते हुए इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को बेहतर और सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें। उन्होंने राजस्व के लंबित वादों का शीघ्रता से मेरिट के आधार पर समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिया। पूर्व में वरुणा रिवर फ्रंट के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्रवाई को आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक के कतिपय मामलों पर जलनिगम (शहरी) तथा नगर निगम को पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सड़क/गली में सीवरेज ओवरफ्लो की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। उन्होंने जल निगम (शहरी) को पेयजल एवं सीवरेज को लेकर आमूलचूल सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। जलनिगम द्वारा पाइपलाइन बिछाये जाने के दौरान किए गए सड़कों के कटिंग को तत्काल दुरुस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया। शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री एवं स्वच्छ रखने में आमजनों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी हिस्सा बनाकर कार्य करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाने के लिये पूर्ण प्रयास किया जाये। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने सख्त रूप से किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जेल में सजा पूरी कर चुके विचाराधीन कैदियों पर त्वरित निर्णय लेते हुए उनकी रिहाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कतिपय परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्होंने अपेक्षित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए इन परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया।

हमेशा अलर्ट मोड पर रहे पुलिस

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके। महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण के समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाने को कहा। पुलिस को 24 घन्टा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया, जिससे अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखी जा सके।साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने शिक्षण संस्थानों में इसके प्रति प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने नशा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए हुक्का बार आदि अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

स्ट्रीट डॉग एवं छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण रखने का निर्देश

मुख्यमंत्री द्वारा गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए वहाँ पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समयावधि में तेज गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या 29 जनवरी से 26 फरवरी तक आने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रीट डॉग एवं छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण रखने को नगर निगम को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने हेतु मंडलायुक्त को निर्देशित किया। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय द्वारा रोहनिया बाजार में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने तथा राजातालाब जखिनी मार्ग पर लगने वाले जाम के समाधान हेतु आरओवी बनाने की बात कही गई।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा समीक्षा बैठक में महाकुंभ से संबंधित शेल्टर होम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों व निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की तैयारियों तथा नये कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी राम, सुनील कुमार पटेल, प्रतिनिधि नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’ के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

6 दिन में 7 करोड़ ने लगाई संगम त्रिवेणी में डुबकी

गंगा पंडाल में “संस्कृति का संगम” , शंकर महादेवन ने “चलो कुंभ चले” गीत से किया मंत्रमुग्ध

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button