BusinessNational

चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल ने भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला: आरबीआई

मुुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था “मजबूत और लचीली” बनी हुई है, लेकिन इन वैश्विक प्रतिकूलताओं से भारतीय अर्थव्यवस्था अछूती नहीं रही है तथा हाल के महीनों में भारतीय रुपया पर दबाव बना है।रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये कहा कि जिस दिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे उस दिन से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 3.2 प्रतिशत कम हुआ है, जबकि काफी हद तक उसी अवधि के दौरान डॉलर इंडेक्स में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि चुनौतीपूर्ण बनी हुई है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था 2025 और 2026 में 3.3 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जो कि ऐतिहासिक औसत 3.7 प्रतिशत (2000-19 से) से नीचे है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अवस्फीति पर प्रगति रुक ​​रही है, सेवाओं की मूल्य मुद्रास्फीति से बाधा आ रही है। जनवरी 2025 में 51.8 पर वैश्विक समग्र पीएमआई विस्तार क्षेत्र में रहा, जबकि सेवा क्षेत्र की गतिविधि में कमी आई। 50.1 पर वैश्विक विनिर्माण पीएमआई भी छह महीने के संकुचन के बाद विस्तार क्षेत्र में लौटा है।उन्होंने कहा कि सीपीबी नीदरलैंड, वर्ल्ड ट्रेड मॉनिटर के अनुसार नवंबर में विश्व व्यापारिक व्यापार की मात्रा में 3.6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई।

उभरते बाजार अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में बड़े पैमाने पर पूंजी का बहिर्वाह हुआ है, जिससे उनकी मुद्राओं का मूल्य तेजी से कम हुआ है और वित्तीय स्थिति सख्त हुई है। उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में मौद्रिक नीति के अलग-अलग प्रक्षेपवक्र, भू-राजनीतिक तनाव और उच्च व्यापार और नीति अनिश्चितताओं ने वित्तीय बाजार में अस्थिरता को बढ़ा दिया है। इस तरह के अनिश्चित वैश्विक माहौल ने ईएमई के लिए मुश्किल नीतिगत व्यापार-नापसंद पैदा कर दिया है।आरबीआई गवर्नर ने कहा,“ हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत और लचीली बनी हुई है, लेकिन यह इन वैश्विक प्रतिकूलताओं से भी अछूती नहीं रही है, हाल के महीनों में भारतीय रुपया मूल्यह्रास दबाव में आया है। हम बहुआयामी चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने पास मौजूद सभी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

”उन्होंने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के आकार और गति पर कम होती उम्मीदों के साथ, अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है और बॉन्ड यील्ड में भी वृद्धि हुई है। (वार्ता)

नीतिगत दरों में पांच वर्ष बाद कमी, ऋण के सस्ते होने की उम्मीद

महाकुम्भ में उमड़ा ‘आस्था का महासागर’, स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button