
शाहगंज में सारेशाम सर्राफा व्यवसायी से लाखों रुपए की लूट
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में बड़ागांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार की शाम तीन बाइक पर सवार छह लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी को असलहे दिखाकर उनसे योजनाबद्ध ढंग से लाखों रुपए लूट लिया। आजमगढ़ निवासी सूरज कुमार सोनी नामक उस सर्राफा व्यवसायी के अनुसार लुटेरे 20 हजार रुपए की नकदी समेत सवा चार लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गये। खबर है कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ गांव निवासी सूरज की खुटहन रोड पर सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर में अहम ज्वेलर्स के नाम से सोनी चांदी के जेवरों की दुकान है।
मंगलवार को वह दुकान पर आये थे और कुछ आभूषण लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही उनका पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने बड़ागांव पेट्रोल पम्प के पास असलहे दिखा कर लाखों रुपये का आभूषण लूट लिया। वारदात के बाद लुटेरे शाहगंज की तरफ फरार हो गये। पीडि़त के मुताबिक साढ़े छह बजे शाम को यह वारदात हबदमाशों ने सोने के सामान जिसकी कीमत तीन लाख और चांदी के एक लाख का सामान और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार नकदी समेत कुल सवा चार लाख का माल लुटेरों के हाथ लगा। व्यवसाई ने वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी है शाहगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।