Varanasi

#Kashi_Tamil_Sangamam :केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने केदार घाट, हनुमान घाट पर पूजा अर्चना की

वाराणसी । केद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ‘काशी तमिल संगमम’ में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच चुकी हैं। केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार को केदार घाट, हनुमान घाट पर पूजा अर्चना की और गंगा नदी में नौकायन किया। इसके बाद शहर के तमिल बहुल स्थानों में भ्रमण के साथ श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ में भी दर्शन पूजन किया।केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हनुमान घाट स्थित तमिल महाकवि भारतियार (सुब्रह्मण्य भारती) के हनुमानघाट स्थित आवास पर भी पहुंचीं। यहां आवास का अवलोकन करने के बाद उन्होंने उनके वयोवृद्ध भांजे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

केन्द्रीय मंत्री शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी। केन्द्रीय मंत्री रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ‘आर्किटेक्चर एंड अदर हेरिटेज फॉर्म्स इन आईकेएस’ (इंडियन नॉलेज सिस्टम) पर एक सेमिनार में शामिल होंगी। फिर, विश्वविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री बीएचयू में ‘काशी तमिल संगमम्’ के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। तमिलनाडु के चार लोग जिन्होंने तेनकासी ‘जिले के काशी विश्वनाथर मंदिर’ की 30 से अधिक वर्षों तक सेवा की, वे भी तीन और चार दिसंबर को वाराणसी में ‘काशी-तमिल संगमम्’ में वित्त मंत्री के साथ जुड़ेंगे। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार देर शाम बरेका गेस्ट हाउस में पहुंचीं। यहां बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बरेका में रात्रि विश्राम के बाद केन्द्रीय मंत्री शहर में शनिवार सुबह दर्शन पूजन के लिए निकलीं।

तमिलनाडु से सातवां दल भी काशी पहुंचा, डमरू वादन के साथ भव्य स्वागत

काशी-तमिल संगमम् में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से सातवां दल भी वाराणसी पहुंच चुका है। शुक्रवार देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पर दल में शामिल 208 आध्यात्मिक लोगों का डमरू वादन और पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया गया।दल में तमिलनाडु के अलावा पुद्दुचेरी और दूसरे जगह के भी तमिल भाषी नागरिक शामिल हैं। होटल में रात्रि विश्राम के बाद दल शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा। मंदिर चौक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा और अन्य अफसरों ने अगवानी की। मंदिर परिसर में डमरू की ध्वनि और पुष्प वर्षा के बीच भव्य स्वागत से दल आह्लादित दिखा। मंदिर के सीईओ ने दल को मंदिर में दर्शन पूजन कराया।

दर्शन पूजन के बाद दल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देखी। यहां मंदिर के निर्माण के बारे में दल को जानकारी दी गई। उसके उपरांत उन्हें मां अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कराया गया। दल के सदस्यों ने आसपास के मार्केट में भ्रमण करते हुए अन्य मंदिरों में दर्शन् पूजन किया। शाम को संत रविदास घाट से क्रूज से सभी मेहमानों को बनारस के घाटों का दर्शन कराते हुए मां गंगा के भव्य आरती में सम्मिलित किया जाएगा। जहां पर वह मां गंगा की आरती देखेंगे। (हि.स.)।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button