Varanasi

Kashi Tamil Sangmam में काशी वासियों में दिखा उत्साह, तमिल व्यंजन का उठाया लुत्फ

वाराणसी । एक माह तक चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ को लेकर काशी में भी उत्साह दिख रहा है। संगमम के दूसरे दिन रविवार को अवकाश का दिन रहने के बाद बड़ी संख्या में लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फी थियेटर ग्राउंड में आयोजित संगमम में पहुंचे और तमिल व्यंजनों का लुत्फ लेने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी भागीदारी की।

तमिलनाडु से आए प्रतिनिधिमंडल के अलावा बड़ी संख्या में काशी यात्रा पर आए तमिलनाडु वासियों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता रही। कमच्छा से आए एक परिवार ने बताया कि काशी तमिल संगमम के बारे में जबसे सुना है तबसे इस कार्यक्रम में आने की इच्छा थी। संयोगवश संगमम के पहले रविवार को ही आने का मौका मिल गया। यहां उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का अनूठा समावेश देखने को मिल रहा है।

ग्रांउड में बने सेल्फी सेंटर पर जहां लोग सेल्फी लेने में दिलचस्पी दिखा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर वणक्कम काशी का संबोधन कर काशीवासी तमिलनाडु के लोगों का स्वागत भी करते नजर आए। डीएवी कॉलेज से आए छात्रों के एक समूह ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। एक तरफ हमें तमिल की संस्कृति का बोध हो रहा है तो दूसरी तरफ हमें तमिलनाडु के लोगों से मिलकर वहां के बारे में जानने का अवसर मिल रहा है।

तमिल कलाकारों ने मन मोहा

सांस्कृतिक संध्या में तमिलनाडु से आए कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य के अलावा तमिलनाडु की स्थानीय कलाओं का प्रदर्शन भी कलाकारों ने किया। काशी तमिल संगमम आधारित प्रदर्शनी के प्रति भी लोगों में आकर्षण दिखा।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button