
पीएम के स्वागत के लिए काशी तैयार,भाजपा ने जनसभा क़ी सभी तैयारियां क़ी पूरी
स्वागत में संसदीय क्षेत्र को होर्डिंग्स, पार्टी के झंडे, बैनरों एवं विद्युत झालरों से सजाया गया.भाजपा ने जनसभा क़ी व्यवस्था को 17 भागों में बांटकर क़ी मुक़म्मल व्यवस्था .पार्टी ने जनसभा स्थल पर बैठक कर जनसभा क़ी व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओ को कराया जिम्मेदारी का एहसास.हर हर महादेव के गगन भेदी उद्घोष के साथ होगा पीएम का भव्य स्वागत.
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को काशी आगमन पर उनके भव्य एवं एतिहासिक स्वागत के लिए काशीवासी तैयार है। पीएम मोदी के काशी आगमन पर उनका हर हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत होगा। पीएम मोदी का ये 50वां काशी दौरा है इसलिए भी पार्टी कार्यकर्ता व काशीवासी काफी उत्साहित है।उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीएम के जनसभा स्थल मेहंदीगंज में व्यवस्था टोली की बैठक को संबोधित करते हुई कही।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ये 50 वां काशी दौरा है और हर बार की तरह वे अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड की सौगात देंगे। कहा कि पीएम मोदी की जनसभा की व्यवस्था को 17 अलग अलग भागों में बाटा गया है। जिसमें मंच व्यवस्था, संख्यां व्यवस्था, सिटिंग व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पानी व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था आदि शामिल है। कहा कि जनसभा स्थल को 20 ब्लाकों में बांटा गया है जिसमें अतिविशिष्ट, प्रबुद्धजन, महिलाए, दिव्यांग, मीडिया आदि के बैठने की व्यवस्था की गयी है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि जो जिम्मेदारी आप सभी को सौपी गयी है उसका पुरी निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करे। व्यवस्था में लगे सभी लोग पीएम मोदी आगमन से एक घंटा पूर्व अपनी अपनी टीम के साथ निर्धारित स्थानों पर पहुँच जाएँ कहा कि जनसभा में आने वाले प्रबुद्ध जनो, महिलाओं, दिव्यांगो को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो।भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व मार्गों को होर्डिंग्स,पार्टी के झंडे, बैनरों कटआउट एवं विद्युत झालरों से सजाया गया है।
संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डा अवधेश सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, डा सुजीत सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, मधुकर चित्रांश, अरविंद सिंह, शैलेष पांडेय, वंश नारायण पटेल, संजय सिंह, पवन सिंह, अशोक पटेल, रामप्रकाश दुबे, जेपी सिंह, संदीप केशरी, अरविंद पांडेय, पंकज चतुर्वेदी, विनय मोर्या, देवेंद्र मोर्या, शैलेंद्र मिश्रा, मोनू गुप्ता आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
पीएम मोदी की जनसभा में आम जनमानस संग बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता–डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु
राजातालाब मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज मध्यमेश्वर मंडल अंतर्गत ईश्वरगंगी नाटी इमली वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी और काशीवासियों से अपार स्नेह रखते हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि मोदी जी का अपने संसदीय क्षेत्र में यह पचासवां दौरा है।मोदीजी के इस पचासवें दौरे को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपनी काशी में आते हैं। काशी को बड़ी सौगात देकर जाते हैं।
इस बार भी पीएम मोदी अपनी काशी को 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ सिर्फ काशी ही नहीं पूर्वांचल क़ी जनता को मिलेगा। कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी की जनसभा में आम जनमानस के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे और इस जनसभा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करें।अपने संबोधन के पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने ईश्वरगंगी मोहल्ले में स्थित पातालपुरी मठ में स्वच्छता अभियान चलाया और पूरे मठ की सफाई की। तत्पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु लाभार्थी परिवारों से मिले और उन्हें पीएम मोदी की जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया,वर्तमान अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता बंटी,हरदत्त शुक्ला, गौरव राठी,वीरेंद्र गुप्ता, कंचन गुप्ता, बृजेश कुमार जायसवाल, शिवाजी यादव, अक्षय यादव, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, रजत केशरी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे!
भारतीय जनता पार्टी शहर दक्षिणी विधानसभा में हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत चल रहे विविध कार्यक्रमों की कडी में गुरुवार शाम बेनियाबाग के मैरेज लान में शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने कहा कि 2014 से पहले देश में चारो ओर अराजकता का माहोल था। कांग्रेस सरकार और उसके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे थे। 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तब लोंगों में विश्वास की एक किरण जगी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में विकास के साथ साथ विरासत का भी सम्मान हुआ। देश में अभुतपूर्व विकास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव पुरे विश्व में बढा है।गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आत्मनिर्भर तो बना ही अब विकसित भारत बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।
इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 2014 मे मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब के आकडे बताते थे कि देश की हालत क्या थी। उस समय देश मे दो चीजे थी पहला राष्ट्र में कुछ जरुरते थी और कुछ समस्याए थी। और जो सबसे बडी बीमारी थी वो थी भ्रष्टाचार की। कहा कि उस समय के तत्कालिन प्रधानमंत्री कहते थे कि हम दिल्ली से एक रूपया भेजते है लेकिन जनता के पास सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है। 2014 में मोदीजी के प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने ये संकल्प लिया कि ये जो समस्याए है उसे दूर करेंगे। कहा कि पहले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरुरतमंदो को आधारभुत सुविधाए देने का कार्य किया जिसमें सबसे पहले लोगों का जनधन खाता खोला गया। डीबीटी की रकम सीधे लोंगो के खाते में भेजी गयी। जरुरतमंदो को घर दिया गया। निशुल्क शौचालय दिए गये। निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गये। गरीब, जरुरतमंदो को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा दिया गया।
वही दुसरे कार्यकाल में भारत के गौरव को पुनर्स्थापित किया गया कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली। नागरिकता संशोधन आधिनियम पास होना दुसरे कार्यकाल की सबसे बडी उपलब्धि है। कहा कि प्रधानमंत्री अपने 50वें काशी दौरे पर आ रहे है और जब भी काशी आए हजारो करोंडो की सौगात काशी एवं पुर्वांचल को देकर जाते है। कहा कि जब पीएम काशी को मेरी काशी कहकर उल्लेख करते है तो हम लोगों का सीना गर्व से चौडा हो जाता है। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भव्य ओर दिव्य काशी विश्वनाथ कारिडोर बना। कहा कि जिस बेनियाबाग में हम सब बैठे है एक समय अपनी बदहाली पर रो रहा था लेकिन आज हजारों लोग रोज यहां घुमने आते है ।सम्मेलन की अध्यक्षता वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, टीएस जोशी, विद्यासागर राय, नरसिंह दास, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, संतोष सोलापुरकर, राजीव सिंह डब्बू, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, नलिन नयन मिश्र, गौरव राठी सहित शहर दक्षिणी के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।