CrimeEntertainmentState

कंगना रनौत को महिला सुरक्षाकर्मी ने मारा थप्पड़

कंगना ने वीडियो जारी कर थप्पड़ मारे जाने की पुष्टि की.कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की निंदा की महिला आयोग ने

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर 3:40 बजे सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।

सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है। लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है।

कंगना ने वीडियो जारी कर थप्पड़ मारे जाने की पुष्टि की

फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा उन्हें थप्पड़ मारने की पुष्टि की है।सुश्री कंगना ने वीडियो में कहा कि उन्हें मीडिया और शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, वह ठीक हैं । उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जब वह सुरक्षा जांच के दौरान जा रही थी, उसी दौरान महिला सुरक्षा कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।उन्होंने कहा, “ जब मैंने सुरक्षा कर्मी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, इसके जवाब में महिला ने कहा कि वह किसान आंदोलन की समर्थक है।पंंजाब में आतंकवाद का माहौल बन रहा है, उसको कैसे रोका जाये।

”केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात महिला कुलविंदर कौर भी चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर वायरल वीडियो में बोल रही है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने कहा था कि यह धरने पर सभी महिलायें 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं, उस दौरान उसकी मां भी वहीं थी, जिससे वह खफा थीं।गौरतलब है कि गुरुवार को कंगना रनौत को सुरक्षा जांच के दौरान महिला सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। कंगना ने हालांकि इस मामले में चंडीगढ़ में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। इसके बाद कंगना दिल्ली के लिये रवाना हाे गयी।

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की निंदा की महिला आयोग ने

राष्ट्रीय महिला आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित घोषित भारतीय जनता पार्टी की नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सुरक्षा सुरक्षाकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर स्वत संज्ञान लिया है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से संबंधित सुरक्षाकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

श्रीमती शर्मा ने कहा है कि संबंधित महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों द्वारा ऐसा कृत्य करना गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षा कर्मी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।महिला आयोग ने इस मामले को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा गया है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button