Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

दुद्धी, सोनभद्र– जनपद के 93 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार तिलकराज भाटिया के निधन पर स्थानीय कलमकारों ने शोकसभा आयोजित कर,भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री भाटिया के निधन से जनपद की पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। हम सब ने अपने एक अनमोल मार्गदर्शक को खो दिया है।जिसकी भरपाई नही की जा सकती।श्री भाटिया ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता को एक नई मुकाम दी है।उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नही किया और हर छोटी बड़ी खबर को प्रमुखता दी।उनके आदर्श हम सब के लिए अनुकरणीय हैं।

बतादें कि राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सतीश भाटिया के पिता स्व. तिलकराज भाटिया जनपद के ओबरा से प्रकाशित अखबार उत्थान-पतन के संस्थापक एवं प्रधान संपादक रहे हैं। विषम परिस्थितियों में भी उनके कदम कभी नही डगमगाये। अंत में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं इस दुःख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, उपेन्द्र तिवारी, शमीम अंसारी,प्रभात कुमार, विष्णु अग्रहरि, जितेन्द्र अग्रहरि, दीपक जायसवाल, विष्णुकांत तिवारी, रमेश कुमार यादव, राकेश गुप्ता, भीम जायसवाल, इब्राहिम खान समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button