Cover Story

सात वर्ष में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को पात्रता के आधार पर पारदर्शिता के साथ दी गई सरकारी नौकरी

मिशन रोजगार:युवाओं को देकर नौकरी और रोजगार, सीएम योगी ने सपना किया साकार.शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल समेत सभी क्षेत्र में रोजगार, योगीराज में युवाओं की बहार.

  • 2024 लोकसभा चुनाव के पहले सीएम योगी ने फरवरी-मार्च में भी बड़ी संख्या में युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
  • लोकसभा चुनाव के उपरांत सीएम योगी ने 10 जुलाई को भी 7720 लेखपालों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

लखनऊ : योगी सरकार ने सात वर्ष में पारदर्शिता के आधार पर साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए। यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव-2024 के पहले फरवरी और मार्च में नियुक्ति पत्र वितरित किया तो चुनाव के उपरांत भी 10 जुलाई को 7720 युवाओं को लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र बांटा। जल्द ही कई विभागों में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत पारदर्शी व निष्पक्षता से मिली नौकरी पाकर युवाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वायदा किया। 2022 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद भी कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले अपने जनपद के युवाओं का भी हौसला बढ़ाएं, जिससे अन्य युवा भी प्रोत्साहित हों।

छात्रों को सामान्य पाठ्यक्रम के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध करा रहे

सीएम योगी ने अपने कार्यक्रमों में भी बताया था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी पैरलल उपलब्ध कराने के कार्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा में भी राज्य सरकार ने उस अभियान को आगे बढ़ाया है जिसमें सामान्य पाठ्यक्रम को जारी रखते हुए पैरामेडिकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिसिस, थ्री डी प्रिंटिंग या फिर इससे संबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज से छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पहले से ही व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन करने के कार्य हो रहे हैं।

स्वस्थ यूपी के ध्येय के सपने को साकार करने के पथ पर योगी

योगी आदित्यनाथ यूपी को स्वस्थ बनाने के ध्येय में जुटे हैं। सीएम ने पिछले साल 9 जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिया। 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। योगी आदित्यनाथ की स्वस्थ उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी साकार करेंगे।

2022 में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के कुछ बड़े नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

10 जुलाई 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7720 लेखपालों को किया नियुक्ति पत्र वितरण

14 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस उपाधीक्षक, 16-कोषाधिकारी/लोकाधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र, परीक्षा के 9 माह के भीतर नियुक्ति पत्र दिया गया।

25 फरवरी 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के विभिन्न पदों पर 852, दंत चिकित्सक (चिकित्सा विभाग) के लिए 141, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (आयुष विभाग) के लिए 391, समीक्षा अधिकारी हिंदी/उर्दू (उत्तर प्रदेश सचिवालय) के लिए 14, सहायक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के लिए 42, अवर अभियंता (आवास विभाग) के लिए 123, अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) के लिए 210 निरीक्षक (राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज) के लिए 9 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

9 जून 23: 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण

10 जून 23: एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों को दिया नियुक्ति पत्र

17 जून 23: 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण

6 जुलाई 23: लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र किए वितरण

8 जुलाई 23: सीएम योगी ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को दिया नियुक्ति पत्र

13 जुलाई 23: 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण

15 जुलाई 23: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित को नियुक्ति पत्र

18 जुलाई 23: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र

20 जुलाई 23: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र। नियुक्ति विभाग में 39 डिप्टी कलेक्टर, गृह विभाग में 93 पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में सात खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी, वित्त विभाग में 12 कोषाधिकारी/लेखाधिकारी, नगर विकास विभाग में 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त/कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व विभाग में 44 तहसीलदार, आयुष विभाग में 422 चिकित्साधिकारी, भू-तत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में 53 प्राविधिक सहायक/खान अधिकारी/खान निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग में पांच व्यवस्थाधिकारी/व्यवस्थापक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में 15 प्रबंधक/विशेष कार्याधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

23 अगस्त 23- खेल कोटे से 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र

5 दिसंबर 23: 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स व 48 आयुष चिकित्सा शिक्षक

3 दिसम्बर 23: 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया और योगी सरकार में मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के बीच हुआ पत्राचार

मिशन रोजगार :सीएम योगी ने 7720 लेखपालों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

मिशन रोजगार : दस लाख रुपये की परियोजना पर मिलेगा बैंक से लोन

मिशन रोजगार :सीएम ने करीब 1800 पदों के लिए वितरित किया नियुक्ति पत्र

मिशन रोजगार:तीन दिन के भीतर दूसरी बार आयोजित किया गया नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button