Crime

गाजियाबाद में दिन दहाड़े पुलिस व बदमाश में मुठभेड़, बदमाश घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद । सिहानी गेट पुलिस ने शनिवार को दिन में एक मुठभेड़ के बाद एक पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में लूट, चैन स्नैचिंग जैसे मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से यह अपराधी घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर सिहानी गेट थाना प्रभारी विक्रम पुलिस फोर्स के साथ लोहिया नगर पुलिस चौकी के नजदीक बैरियर लगाकर वहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हाथ का इशारा करके रोकने की कोशिश की लेकिन रुकने के बजाय वह भागने लगा। कुछ दूर जाने पर पुलिस ने उसे घेर लिया, अपने को घिरता देख उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की।

जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।पूछताछ करने पर बदमाश की पहचान बाल्मिकी कुंज पटेल नगर थर्ड निवासी सूरज के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सूरज एक शातिर किस्म का अपराधी है और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं। अभी तक यह एक दर्जन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके कब्जे से एक तमंचा, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button