Crime
गाजीपुर में अफजाल अंसारी का अवैध निर्माण ध्वस्त

गाजीपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अफजाल अंसारी के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित एक विद्यालय मे अवैध निर्माण को रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर ध्वस्त कर दिया गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूसुफपुर बाजार स्थित डॉक्टर एम ए अंसारी इंटर कॉलेज के मुख्य भाग से सटे अवैध निर्माण को आज जमींदोज कर दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे। अफजाल अंसारी कॉलेज के प्रबंधक हैं।तहसीलदार मुहम्मदाबाद ने बताया कि एमए इंटर कालेज युसुफपुर के मैनेजमेंट के लोगों ने चार बिस्वा सरकारी जमीन जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल करा लिया था जिसका मुकदमा न्यायालय में चला। न्यायालय ने तत्काल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया।(वार्ता)