अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के बाद दी पति ने की आत्महत्या
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के नगला चैनसुख के एटा में तैनात एक सिपाही से अवैध संबंध के शक में रविवार देर रात ट्रक चालक पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी।जानकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह पत्नी की हत्या एटा में तैनात सिपाही संजीव यादव से अवैध संबंधों के शक में करने की बात कहने के साथ खुद जान देने की बात कह रहा है।
वीडियो में आत्महत्या करने वाले युवक को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि सिपाही ने उसकी पत्नी से यह भी कहा था कि वह उसके पति और बच्चे की हत्या कर देगा इसी कारण मनोज ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। इस जुर्म के लिए अपने आप को जिम्मेदार बताते हुए ट्रक चालक अपने परिवार और किसी भी रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई न करने की गुहार भी पुलिस से लगा रहा है। पति-पत्नी की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। (वार्ता)