
जमीन जबरन कब्जा को लेकर पति-पत्नी को पेड़ से बांधकर किया प्रताड़ित
अररिया ।फारबिसगंज (सिमराहा ओपी) थाना क्षेत्र के थरियाबकिया वार्ड संख्या 13 की रहने वाली 36 वर्षीया असमती खातून पति-मो.आलम ने सिमराहा ओपी अध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर हरबे हथियार के साथ जबरन चार एकड़ जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट के साथ अर्द्धनग्न कर पति सहित खुद को पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सिमराहा ओपी अध्यक्ष को दिए गए लिखित आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि 28 जुलाई के सुबह नौ बजे तनवीर आजाद,फैजान तबरेजी,सोदमान तबरेजी,मो.शालिब,शमशेर उर्फ भोलवा,मो.मुर्शिद, दानिश, मो.परवेज,मो.ताहिर,मो.शाकिब,मो.आफताब सहित अन्य पिकअप और ट्रेक्टर पर हथियार सहित पिलर एवं खुट्टा लेकर उनके बंदोबस्ती वाली चार एकड़ जमीन पर आ गया और जबरन कब्जा करते हुए पिलर गाड़ने लगा।
आपी ने आवेदन में लिखा है कि इसी दौरान ट्रैक्टर से जबरन जमीन की जुताई करने लगा और जब ऐसा करने से मना किया तो शरीर से साड़ी खींचकर नग्न करते हुए घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा।जब पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और जंगल की ओर ले जाते देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े।जिस पर पति सहित उसे पेड़ से बांध दिया गया।किसी तरह जान बच पाने की बात पीड़िता ने कही है।उन्होंने पांच-छह सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लेने का भी आरोप आरोपियों पर लगाया है।(हि.स.)