Crime
जेल में बंद अतीक के भाई के मददगार बंदी रक्षक समेत दो धरे गए

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस सेल की मदद से नई जिला जेल/केंद्रीय कारागार-2 कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले एक बंदी रक्षक समेत दो लोगों को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोप है कि गिरफ्तार किये गये लोग पूर्व विधायक अशरफ के करीबी गुर्गे थे। यह गुर्गा जेल में अशरफ को रुपये व सामान पहुंचाता था और बंदीरक्षक करीबियों से उसकी अवैध तरीके से मुलाकात कराता था। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत पांच नामजद के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।(वार्ता)