Crime

पॉश इलाके में युवती के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप

ताला लगाकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास भी न बचा सका आरोपित को,साथी फरार

झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र में गैंग रेप की वारदात को शहर की पॉश मानी जाने वाली कालोनी में अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस की सक्रियता से मुख्य आरोपित को नाटकीय ढंग से दबोच लिया गया है,जबकि उसका साथी फरार होने में सफल हो गया। मुख्य आरोपित निजी बैंक में कार्यरत बताया जा रहा है। कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की की कोतवाली क्षेत्र की पॉश काॅलोनी अजय एन्क्लेव में रहने वाले अभिषेक गुप्ता से दोस्ती थी।

आरोप है कि इसी दोस्ती का लाभ उठाकर अभिषेक ने उसे अपने घर बुलाया। वहां अभिषेक ने अपने दोस्त ओमप्रकाश निवासी अखाड़ापुरा मोठ को भी पहले ही बुला लिया था। काफी देर रुकने के बाद रात को जब युवती ने घर जाने की बात कही तो, दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। बाद में उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। सुबह युवती उनके चंगुल से छूटकर किसी तरह घर पहुंची और घरवालों को आपबीती सुनाई। परिवार के लोग उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल तुलसीराम पाण्डेय को घटना बताई। उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल टीम बनाकर आरोपित के घर दबिश दी,किंतु उसके घर पर ताला लगा मिला।

कमरे पर ताला लगाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपित ने पुलिस को चकमा देने के लिए घर के बाहर ताला लगवा दिया है, जबकि वह घर के अंदर ही मौजूद है। पुलिस ने कालोनी के कुछ लोगों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में ताला तुड़वाकर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा साथी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपित अभिषेक गुप्ता व ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button