
तेज रफ्तार कार जा टकराई ट्रक से चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों में भी चार की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है ।
बताया जा रहा है कि दो कारों में सवार श्रद्धालु गुजरात के सूरत के निवासी थे और स्नान के बाद प्रयागराज से लौट रहे थे, यह सभी वापस सूरत जा रहे थे। आज सुबह तड़के झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र से गुजरते हुए आगे जा रही कार हादसे का शिकार हुई। पीछे आ रही कार जब घटनास्थल पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को देखा और पुलिस को जानकारी दी। पीछे चल रही कार के सवार भरत भाई ने बताया कि उनकी कार दो से तीन किलोमीटर पीछे थी और जब वह आगे बढ़े तो पहली कार को दुर्घटनाग्रस्त पाया।
उन्होंने बताया कि कार में सवार जगदीश भाई, विपिन भाई, कैलाशबेन और भावनाबेन की मौत हो गयी। भरत भाई ने बताया कि सभी सूरत के निवासी थे।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि टोल प्लाजा से निकलने के बाद ओवरस्पीड कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (वार्ता)
बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए नदी की स्थानीय परिस्थितियों का करायें सर्वेक्षण: मुख्यमंत्री