
हेड मोहर्रिर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नगर पंचायत में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले दंपति ने खाया जहर
जौनपुर : भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को जौनपुर जिले के सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के सरपतहां थाने के हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव ने गांव समलीपुर पट्टी नरेन्द्रपुर निवासी विपिन मौर्या से मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दरोगा को देने के लिये पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। विपिन ने इसकी शिकायत एण्टी करप्शन वाराणसी से की, जिसके बाद टीम ने निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्रवाई की।
पीलीभीत में नगर पंचायत में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले दंपति ने खाया जहर
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दंपती ने गुरुवार की सुबह जहर खा लिया। जहर खाने से पहले उन्होने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीसलपुर एसडीएम सहित तीन लोगों पर आरोप लगाया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने मीडिया को बताया कि दंपत्ति के जहर खाने के प्रकरण की पुलिस सभी एंगिल से जांच और पूंछताछ कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।(वार्ता)