Crime

आगरा में पत्नी से पीड़ित मैनेजर ने की आत्महत्या

आगरा : आगरा जिले में पत्नी से परेशान टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने वीडियो पर संदेश रिकॉर्ड करने के बाद गले में फंदा लगाकर जान दे दी।मृतक की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ रहना चाहती थी और आए दिन आत्महत्या करने और ससुरालीजनों को फंसाने की धमकी देती थी।मृतक मानव शर्मा टीसीएस कंपनी मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था और यहां थाना सदर डिफेंस कॉलोनी का निवासी था। पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं और मानव उनका इकलौता पुत्र था।

नरेंद्र शर्मा ने थाना सदर में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि मानव की शादी 30 जनवरी, 2024 को शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी, मानव पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गया। बहू आत्महत्या करने की धमकी देती थी जिससे पूरा परिवार फंस जाएगा। आरोप है कि बहू अपने ब्वाय फ्रेंड से बात करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी।विगत 23 फरवरी को मानव पत्नी को लेकर मुंबई से आगरा आया यहां से वह उसे छोड़ने बरहन चला गया। बरहन में ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया। अगले दिन 24 फरवरी की सुबह मानव ने कमरे में पंखे पर फंदा कस कर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड से पहले 6.57 मिनट का वीडियो भी बनाया। सुबह परिजनों ने मानव को पंखे पर लटका देखा तो अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वीडियो में मानव ने सुसाइड करने से पहले रोते हुए कहा “ मर्दों की भी सोचो, प्लीज, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले होते हैं। पापा, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा, मेरी सुसाइड के बारे मेरे घरवालों को परेशान न करें।” (वार्ता)

आइमेक, हिन्द प्रशांत, एफटीए पर ठोस कदम उठाएंगे भारत, यूरोपीय संघ

बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए नदी की स्थानीय परिस्थितियों का करायें सर्वेक्षण: मुख्यमंत्री

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button