
बुलंदशहर में पत्नी को प्रेमी संग आशीर्वाद देकर भेजा
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया बाद में उसे पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी संग भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि अहमदगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम फतेहगढ़ निवासी राजू नामक व्यक्ति का विवाह कस्बा अहमदगढ़ निवासी अंजलि के साथ पांच वर्ष पूर्व संपन्न हुआ था। उसके तीन पुत्रियां भी है। राजू की पत्नी अंजलि का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले निशांत उर्फ गोलू नामक युवक के साथ पिछले चार वर्षों से चल रहा था। इसी क्रम में बुधवार को राजू ने अंजलि को गोलू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया था। राजू दोनों को सीधे अहमदगढ़ थाने लेकर पहुंचा जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की सहमति थाने में दे दी और पत्नी और प्रेमी के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। (वार्ता)