NationalUP Live

पूर्वांचल के विकास के लिए दीर्घकालीन, मध्यकालीन एवं अल्पाविधि की बने कार्य योजना: नरेंद्र सिंह

पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक । नरेंद्र सिंह ने देखा 13 सेक्टरों का प्रजेन्टेशन , बोले 30 अक्टूबर तक कोई भी दे सकता है सुझाव । बोर्ड के कार्यालय की स्थापना में देरी पर जताई नाराजगी, 30 अक्टूबर तक खुलेगा कार्यालय । 

लखनऊ । पूर्वान्चल के समग्र विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित पूर्वान्चल विकास बोर्ड की चौथी वर्चुअल बैठक में भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया गया। लखनऊ एनआईसी से बैठक की अध्यक्षता कर रहे बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए विभिन्न विभागों को दीर्घकालीन, मध्यकालीन एवं अल्पावधि की प्राथमिकताएं तय करनी होगी। सामाजिक एवं आर्थिक विकास की समग्र कार्य योजना बनाने और उसके अनुरूप विभागीय योजनाओं से अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना होगा।

गोरखपुर जिले में बैठक का संचालन एनआईसी सभागार एवं आयुक्त कार्यालय सभागार से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किया गया। बैठक में बोर्ड की 13 समितियों का प्रजेन्टेशन को देखने के बाद नरेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि इस बाबत 30 अक्टूबर तक कोई भी सुझाव दे सकता है। उन्होंने पूर्वांचल विकास बोर्ड के कार्यालय की स्थापना में देरी पर नाराजगी जताई। नियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अक्टूबर तक कार्यालय खोल दिया जाए। यह भी कहा कि पूर्वान्चल के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। गोरखपुर में 27 से 29 नवंबर तक पूर्वांचल के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी होगी। इसके लिए सभी जरूरी तैयारी करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहाकार केवी राजू, अपर मुख्य सचिव नियोजन विभाग, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर समेत विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी शामिल रहे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जीवन स्तर में सुधार के लिए कार्यक्रमों, पूर्वान्चल क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा की गुणवत्ता में सुधार के लिए योजनाओं को लागू कराने, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उपायों, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का सहयोग लेने एवं संसाधनों को प्राप्त करने लिए सुझाव लेने के विचार आए। इस बैठक में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, विन्धयांचल, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या मण्डल के संबंधित अधिकारी अपने अपने जिलों से आनलाइन बैठक में जुड़े।

बोर्ड के सदस्यों ने जताया असंतोष , रखी मांग

बैठक में गोरखपुर से जुड़े राज्यसभा सांसद एवं बोर्ड के सदस्य जय प्रकाश निषाद ने सलाह दिया कि पूर्वान्चल विकास निधि योजना की तरह सदस्यों को भी पूर्वान्चल के विकास कार्यो के लिए आवश्यक प्रस्ताव प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। पूर्वान्चल विकास निधि का कियान्वयन लोक निर्माण विभाग के स्थान पर नियोजन विभाग से कराया जाए। बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव ने सुझाव दिया कि बोर्ड के परामर्शदात्री सदस्यों के साथ जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा समन्वय नहीं दिख रहा। जनता से जुड़े कार्यों पर पत्राचार करने पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना, सदस्यों की अनदेखी करना है। बोर्ड के सदस्य परदेशी रविदास आचरण, उच्चारण एवं व्याकरण के साथ सलाह दिए जाने का प्रस्ताव दिया।

बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि गठन के डेढ वर्ष बाद भी 13 विषयों पर कोई ठोस रणनीति नहीं बन सकी। पूर्वांचल विकास बोर्ड के जुड़े 28 जिलों की वास्तविक समस्याओं से अवगत होने के लिए किसी प्रकार के आवागमन का कोई व्यवस्था न होने पर सवाल खड़े किए। अन्य जिलों से जुड़े बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने धान खरीद प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर करने और सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने सदस्यों के अधिकार एवं दायित्य निर्धारित करने पर जोर दिया। बोर्ड सदस्य ओम प्रकाश गोयल ने पयर्टन की सभावनों को देखते हुए ठोस रणनीति बनाने का सुझाव दिया। सदस्य केपी श्रीवास्तव एवं अशोक चौधरी ने कहा कि बोर्ड की सफलता के लिए एक पूर्णकालिक सचिव का नियुक्त किया जाए। जनपद स्तर पर होने वाली अन्य बैठकों में भी सदस्यों को आमंत्रित किया जाए।

इन विषयों पर रखी गई रिपोर्ट

कृषि उपज का लाभकारी मूल्य, जल प्रबंधन, पशुपालन, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, प्राथमिक शिक्षा, नगर विकास, विद्युत,माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं उद्योग, ग्राम विकास, मत्स्य पालन, पयर्टन विषय पर गठित समितियों की रिपोर्ट रखी गई।

यह भी जानिए

09 जुलाई 2019 को लखनऊ सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की प्रथम बैठक
20 सितंबर 2019 को बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई दूसरी बैठक
25 नवंबर 2019 को बोर्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गोरखपुर मण्डलायुक्त सभागार में हुई

विश्वविद्यालय के साइंस म्यूजियम भवन के प्रथम तल पर बनेगा बोर्ड का दफ्तर

बोर्ड के सदस्य, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या गोरखपुर मण्डल अमजद अली अंसारी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के साइंस म्यूजियम के प्रथम तल पर बोर्ड का कार्यालय खुल जाएगा। जल्द ही जरूरी स्टाफ की नियुक्ति भी हो जाएगी।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button