उप्र निवेशकों के लिए सुरक्षित, भयमुक्त राज्य:दयाशंकर सिंह
लखनऊ : परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों और विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निवेशकों के लिए राज्य में निवेश के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित माहौल है। निवेशक भयमुक्त होकर राज्य में निवेश कर सकते हैं।
श्री सिंह प्रदेश के 16 जनपदों के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर डिजाइन बिल्ड फाइनेन्स ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किये जाने के विषय पर बुधवार को परिवहन निगम मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल में आपके हितों को ध्यान में रखते हुए आपके सुझाव पर विचार किया जायेगा। सबसे प्राइम जगह पर आपको बसअड्डे के विकास हेतु जमीन उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जाने की योजना है।(वार्ता)