
देवरिया में 36 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा
देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चार लाख 62 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं में से 36 हजार 90 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज है। जिन पर विभाग का करोड़ों रूपये का बकाया हैं।जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है।
तीन चरणों की योजना का पहला चरण आठ से 30 नवम्बर, दूसरा चरण एक से 15 दिसम्बर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ता, कामर्शियल उपभोक्ता, निजी संस्थान (जैसे स्कूल कालेज, अस्पताल), निजी नलकूप, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाई (जैसे मेंथा फैक्ट्री, कृषि यंत्र बनाने वाले कारखाने, चक्की आदि) को इस योजना में शामिल किया गया है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं के बकाया बिल में लगे ब्याज से छूट दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पंजीकरण कराना होगा।(वार्ता)