Crime
हाथीनाला थाना में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या
दुद्धी, सोनभद्र- हाथीनाला थाना में तैनात एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार थाने में तैनात अनुभव यादव नामक सिपाही ने मंगलवार की शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 2011 बैच का अनुभव इससे पहले बीना में 112 डायल में तैनात था। सूचना पाकर मौके पर शीर्ष अधिकारी पहुंच गये हैं। अधिकारियों का कहना है कि कांस्टेबल ने किन कारणों से खुद को गोली मारी इसका पता नही चल पाया है। जांच की जा रही है,जल्द ही मामला सामने आ जायेगा।