Crime

अराजकता:खनन अधिकारी का वाहन तोड़ा, चालक और गार्ड को पीटा

शिवपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

तरना,वाराणसी। खनन अधिकारी के गाड़ी पर पथराव व होमगार्ड और चालक को पीटने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दर्ज कर पुलिस खोजबीन शुरु कर दी है। खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने बताया कि 29 दिसंबर की राता में उनका चालक और होमगार्ड सर्किट हाउस स्थित उनके सरकारी आवास पर छोड़ा इसके बाद वाहन लेकर खाना खाने शिवपुर की तरफ निकले। शिवपुर बाईपास से ही चार पहिया वाहन में सवार संदिग्ध करीब आधा दर्जन युवक गाड़ी का पीछा करने लगे और तरना बीएचएल के समीप उनके  चालक और होमगार्ड को घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। चालक और होमगार्ड ने मामले की जानकारी दी। ऐसे में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

खनन अधिकारी ने बताया कि पहले खनन में लिप्त बगैर परमिट की गाड़ियों को विभाग सीज करता था तथा बाद में उसे खानापूर्ति करके छोड़ दिया जाता था, परंतु जब से जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसी गाड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाने लगी तो खनन से जुड़े लोग आक्रोशित हो उठे। खनन अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से जब भी मैं प्रवर्तन पर निकलता हूं तो चार पहिया वाहन से कुछ संदिग्ध मेरी गाड़ी का पीछा करते हैं तथा मेरा लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करते हैं। सारी घटना के बारे में जिलाधिकारी को दे दी गयी है। वही शिवपुर थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में एनसीआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है तथा अज्ञात हमलावरों की तलाश में टीम गठित कर कार्यवाही जारी है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button