Crime

पूर्व थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज समेत सात पर मुकदमा

स्थगन आदेश के बाद भी विपक्षियों के निर्माण में की थी मदद

बड़ागांव ,वाराणसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने अपने ही महकमे में निरीक्षक , उपनिरीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि भटौली गांव में एक विवादित जमीन पर स्थगन आदेश होने के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों ने विपक्षियों का सहयोग कर अवैध निर्माण कराने में ना केवल मदद की थी बल्कि पीड़ित पक्ष को धमकाया भी था। इस प्रकरण में पीड़ित ने कोर्ट में न्याय के लिए आवेदन दिया था। कोर्ट के आदेश पर बड़ागांव थाने पर तैनात पर पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह समेत विपक्ष के सात लोगों के खिलाफ रपट दर्ज की गयी।

वादी सदानंद राय ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे तथा मेरे विपक्षी राकेश राय, विश्वजीत राय, नितिन राय, निशांत राय और पवन राय के बीच जमीन का विवाद है। उक्त जमीन पर कोर्ट ने यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था। लेकिन विपक्षी अवैध निर्माण कार्य कराने लगे। जिसकी शिकायत पूर्व चौकी प्रभारी से किया गया तो निर्माण कार्य रोकने की जगह विपक्षियों का साथ देने लगे। इस बात की शिकायत पूर्व थानाध्यक्ष बड़ागांव से किया गया तो उन्होंने भी हीला हवाली की और विपक्षियों का मनोबल बढ़ाया। 11 दिसंबर 2021 को विपक्षियों ने मिलकर उन्हें मारापीटा था। एसपी ग्रामीण से आईजी तक इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर निरीक्षक, उपनिरीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ बड़ागांव थाने में रपट दर्र्ज हुआ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button