बहराइच : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को हुए एक वीभत्स सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कार सवार दोनों युवक समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के नव्वागांव के विजय चौधरी (32) अपनी कार के साथ गांव के सोहराब (42) के साथ बहराइच आए थे ताकि अपनी गाड़ी को सही करवा सकें। शनिवार को जब वे बहराइच से वापस बस्ती लौट रहे थे, तब टेंपो सवारी लेकर वीरपुर से इकौना जा रहा था। मोहनीपुर के पास बलरामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टेंपो में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गड्ढे में गिर गईं। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और तत्काल घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कार में केवल 2 लोग सवार थे जबकि टेंपो में 9 लोग सवार थे। उन्होंने पुष्टि की कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है, और मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान लल्लन (44) पुत्र सूबेदार निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना, रफ़ीक (40) पुत्र इद्रीस निवासी वीरपुर सेन थाना पयागपुर, ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद निवासी बरईपुर थाना इकौना, अयोध्या प्रसाद (50) पुत्र चूड़ामणि निवासी मोहम्मदापूर थाना गिलौला श्रावस्ती, मुरलीधर (60) पुत्र जोखू निवासी धरसवा थाना कोतवाली देहात बहराइच के रूप में की गयी है।
ट्रक और बाइक व स्कूटी में भिड़ंत बालिका सहित तीन की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के नकुड कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज एक ट्रक और बाइक व स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो साल की बालिका और दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हादसे में बाइक सवार शोएब पुत्र नूर हसन (28 ) निवासी अलीपुर थाना गंगोह, एहसान पुत्र नूर हसन (30) तथा आयात पुत्री एहसान उम्र दो वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि इसरा पत्नी रिहान निवासी खेड़ा अफगान, रिहान पुत्र जमशेद निवासी खेड़ा अफगान, आसमान पत्नी एहसान निवासी अलीपुर घायल हो गए है।(वार्ता)
गुंडाराज पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार : मुख्यमंत्री