
फर्जी कागजात के सहारे कब्जे का प्रयास
बड़ागांव,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मुगल (रमईपट्टी) में स्थित बैनामा हुए एक भूखंड को फर्जी वसीयत नामा बनाकर जमीन को कब्जा करने के मामले में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश बड़ागांव पुलिस को दिया।
कचहरी रोड पक्की बाजार थाना कैंट निवासी सच्चिदानंद ने अपर पुलिस आयुक्त को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की पिता रामनरेश ने उपरोक्त गांव सभा में 0,7810 हेक्टेयर जमीन बैनामा लिया था। मेरे पिता की मृत्यु के उपरांत गोलघर कचहरी थाना कैंट के निवासी इरशाद अहमद सिद्दीकी उनकी पत्नी रुखसाना बेगम ने मेरे जमीन का फर्जी दस्तावेज बनवाकर सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम अंकित कराकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपी तथा कुछ अज्ञात लोग परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।