Breaking News

सड़क खाते की जमीन को जबरिया जोतने व हड़पने का आरोप

ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार,जनहित में हो उक्त जमीन का उपयोग

दुद्धी,सोनभद्र – तहसील मुख्यालय दुद्धी से 6 किमी दूर अमवार रोड स्थित ग्राम पंचायत बघाडू में सड़क खाते की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर, जोत दिया गया।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बघाडू के सेठ जी मोड़ के पास धरकारी बस्ती जाने वाले रास्ते के ठीक बगल में सड़क खाते की करीब 17 बिस्वा जमीन सरकारी है। जिसको बघाडू के ही एक व्यक्ति द्वारा जोतकोड कर दिया गया।

ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि यहाँ पर बुधवार को बाजार लगता है। उक्त भूमि पर बाजार लगाने की व्यवस्था कर दी जाये तो मेन रोड पर लग रहे मंडी से होने वाली जाम से मुक्ति मिल जायेगा। अन्यथा उक्त सरकारी भूमि पर सार्वजनिक सामुदायिक हाल, यात्री शेड या सामुदायिक शौचालय बना दिया जाये तो आम आदमी उसका लाभ ले सकेगा। गाँव के धरमु प्रसाद, ललित सिंह गोड़, जमुना प्रसाद, अयुब खान, जगत नारायण यादव, आनन्द कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने एसडीएम से सरकारी भूमि पर जोत-कोड़ कर किये जा हो रहे कब्जे को रोकने की मांग की है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button