Crime

पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

गाजियाबाद । टोनिका सिटी पुलिस ने बीती देर रात अगरोला कट रोड पर एक मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश सुमित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।पुलिस से उसके कब्जे से एक शिफ्ट कार तथा दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि सुमित के खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि बुधवार की देर रात में अगरोला कट रोड पर ट्रोनिका सिटी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कार में तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रुकने के बजाय कार की स्पीड बढ़ाते हुए ए एलटी कोचिंग की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाश अगरौला निवासी सुमित है। उन्होंने बताया कि सुमित के साथ उसका साथी सुरेंद्र था जो अगरौला का ही रहने वाला है। बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने काफी गोलियां चलाई थी। पता किया जाएगा इतना भारी मात्रा में असलाह इनके पास कहां से आया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अपराधी के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button