Crime

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल छह की मौत

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड़ पर कल शाम हुई दो कारों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मरने वालों में अल्टो कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य हैं।

हादसे में पड़ोसी प्रांत पंजाब के सरदूलगढ़ कस्बा के गुरतेज सिंह 35 वर्ष उसकी पत्नी परमजीत कौर, छह साल की बेटी गुणताज व आठ माह के सुखताज के अलावा दूसरी गाड़ी में सवार सिरसा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो गई जबकि हादसे में तीन घालयों में से सिरसा निवासी रणजीत ने आज अग्रोहा स्थित मेडीकल कॉलेज में जिंदगी व मौत के बीच जूझते हुए दम तोड़ दिया। सरदूलगढ़ निवासी 13 वर्षीय कमलप्रीत व सिरसा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मोहित का उपचार चल रहा है। सभी शवों का आज पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button