Crime

जान देने की कोशिश में युवक ने ब्लेड से काटी गर्दन, भर्ती

कानपुर । जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा मोहल्ले में रविवार दोपहर एक युवक ने जान देने की कोशिश में ब्लेड से अपनी गर्दन काट लिया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए हैलेट अस्ताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि वह नशेड़ी है।

जूही थाना के परमपुरवा निवासी संजीत उर्फ छोटू पुत्र महावीर ड्राईवरी करता है। रविवार दोपहर कहीं से घर लौटा तो वह गुस्से में था। उसकी मां ननकी ने खाना दिया तो वह परिवार के सदस्यों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भला बुरा कहने लगा। इस पर उसकी मां ने नशे को लेकर नाराज हुई तो वह भोजन फेंककर घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद वह दुकान से ब्लेड खरीद कर लाया और परिवार वालों को ब्लेड दिखा कर जान देने की धमकी देने लगा। परिजन उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।

बेटे की हरकत को देखकर उसका पिता तत्काल पुलिस चौकी पर पहुंचा और वहां मौजूद सिपाहियों को जानकारी दी। यह जाकनारी होते ही परमपुरवा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, इस बीच युवक अपनी गर्दन काट ली थी। उसे बचाने के लिए उसका भाई रंजीत आगे बढ़ा तो उस पर भी हमले के लिए दौड़ा। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने युवक को काबू किया और उसे तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।जूही थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि वह नशेड़ी युवक है। आये दिन परिवार वालों को परेशान करता रहता है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button