UP Live

जौनपुर के 11 ब्लाकों में बिना पराली जलाए हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई

जौनपुर। केराकत विकास खंड के भौरा गांव में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित केवीके जौनपुर द्वारा जिले के 11 विकास खंडों में आधुनिक तरीके से खेती कराई जा रही है। केंद्र के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में चुनिंदा जगहों पर कृषि की नवीनतम तकनीकी के जरिए रबी फसलों जैसे गेहूं, चना, मटर की सीधी बुवाई सीड ड्रिल, हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर मशीन द्वारा कराई जा रही है। इस प्रदर्शन खेती का कुल क्षेत्रफल लगभग 100 एकड़ से ज्यादा है।
‌‌

इस तकनीकी का लाभ जनपद के केराकत ब्लाक के आलोक सिंह व विवेक सिंह (ग्राम भौरा), इंद्रसेन सिंह (ग्राम सोहनी), शैलेंद्र पिंटू (ग्राम खर्गसेनपुर), ब्लाक जलालपुर के जीत बहादुर वर्मा (ग्राम कनुवानी), दिनेश कुमार पटेल (ग्राम कनुवानी), ब्लाक मुफ्तीगंज के राजेश्वर सिंह (ग्राम उमरी), ब्लाक डोभी के आलोक सिंह को मिला है। कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी द्वारा इस तकनीकी के संदर्भ में यह बताया गया कि हैप्पी सीडर द्वारा बिना जुताई के धान के खेतों में फसल अवशेष /पराली रहते हुए गेहूं की सीधी बुवाई होती है। जिससे किसानों को बुवाई की बचत, खाद की बचत, बीज की बचत साथ ही श्रमिकों पर होने वाले खर्च की बचत अर्थात इस विधि द्वारा कुल शुद्ध बचत प्रति एकड़ लगभग 4 से 5 हजार की होती है। साथ ही उत्पादन भी ज्यादा होता है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button