UP Live

स्वच्छ महाकुम्भ की तरफ बढ़ा एक और कदम, महाकुम्भ में ‘फ्री सेनेटरी पैड काॅर्नर’ का उद्घाटन

परेड ग्राउंड के केंद्रीय चिकित्सालय के निकट की हुई कॉर्नर की स्थापना

महाकुम्भ नगर : प्रयागराज महा कुम्भ को दिव्य, भव्य और स्वच्छ स्वरूप देने के संकल्प को धरातल पर उतारने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ क्षेत्र में फ्री सेनेटरी पैड कॉर्नर की स्थापना की गई है। परेड ग्राउंड के सेंट्रल हॉस्पिटल के निकट इसकी पहली यूनिट का शनिवार को फीता काटकर उदघाटन किया गया।

प्रयागराज महा कुम्भ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने का प्रशासन का अनुमान हैं । इसमें लगभग 50 फीसदी महिलाएं भी हो सकती हैं। इन महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी पहल की गई है ।उद्धाटन स़्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर कीर्तिका अग्रवाल एवं ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डाक्टर विवेक मिश्रा ने किया। महाकुम्भ क्षेत्र में महिलाओं के साथ आपात स्थिति में यह व्यवस्था उपयोगी होगी।

डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए फ्री सेनेटरी पैड कार्नर का संचालन महाकुंभ मेला पर्यंत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। यह महाकुंभ मेला में महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अनोखी पहल है। अभी 6 ऐसे कॉर्नर महा कुम्भ क्षेत्र में खोले जा रहे हैं बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इन कॉर्नर में 24 घंटे महिला कर्मी मौजूद रहेंगी और जरूरत मंद महिलाओं को सेनेटरी पैड निशुल्क उपलब्ध कराएंगे।

सत्य को अधिक दिनों तक धुंधला करके कोई नहीं रख सकताः सीएम योगी

देश के कोने-कोने से कुंभ मेला की सुरक्षा हेतु पहुंच रहे हैं फायरफाइटर

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button