State

मोदी के दौरे से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बहुप्रतीक्षित जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 13 जनवरी को प्रस्तावित यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।श्री मोदी सोमवार को गांदरबल की बहुप्रतीक्षित जेड-मोड सुरंग का उद्घाटन करेंगे।पिछले वर्ष अक्टूबर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने सोनमर्गके शुटकडी गांव में जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन समारोह स्थल की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। पूरे गांदरबल जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

श्रीनगर से सोनमर्ग तक हर चौराहे और मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम कार्यक्रम के सफल बनाने में जुटी है।एसपीजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ समन्वय करके श्री मोदी के सुचारु दौरे को सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षा कर्मी 24 घंटे बाज की तरह हर जगह नजरें जमाये हुये हैं।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ड्रोन के माध्यम से निरंतर जमीनी और हवाई निगरानी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से व्यापक निगरानी के साथ मजबूत किया गया है। भारतीय सेना किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिये गांदरबल जिले के ऊपरी इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में आतंकवादियों ने परियोजना स्थल पर हमला किया था, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात श्रमिकों की मौत हो गयी थी।जेड-मोड की 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है और इसे सालभर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। भारी हिमपात के कारण सर्दियों में अलग-थलग पड़ने वाले इस क्षेत्र के लिये यह सुरंगएक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। कुल 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी इस सुरंग में अत्याधुनिक वेंटिलेशन सिस्टम, एस्केप टनल और अन्य सुविधायें शामिल हैं। इससे न केवल लद्दाख की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि सोनमर्ग में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ायेगा, भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करेगा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा। वर्ष 2028 तक पूरा होने वाली जोजिला सुरंग के साथ, यह मार्ग की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगा और वाहनों की गति को 30 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 70 किमी प्रति घंटा कर देगा, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध राष्ट्रीय राजमार्ग-1 संपर्क सुनिश्चित होगा।

जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह परियोजना क्षेत्र में नागरिक और सैन्य गतिशीलता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायेगी।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री उन निर्माण श्रमिकों से भी मिलेंगे, जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम पूरा किया है। इस महत्वपूर्ण में इंजीनियरिंग उपलब्धि में उनके योगदान की सराहना की जायेगी। इस सुरंग का विकास राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा किया गया है।

इस बीच, श्री अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिये शनिवार को सोनमर्ग का दौरा किया।श्री अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल-लेह की यात्रा का समय भी कम हो जायेगा। ” (वार्ता)

सत्य को अधिक दिनों तक धुंधला करके कोई नहीं रख सकताः सीएम योगी

महाकुम्भ : जल, थल और नभ से टिकी हैं सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें, चाक चौबंद

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button