Crime

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था रैकेट

चार महिला समेत पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक समाग्री बरामद

वाराणसी। पांडेयपुर लालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा काम्प्लेक्स में कोहिनूर स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने रविवार को भंड़ाफोड़ किया। स्पा सेंटर से चार युवतियां समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद हुईं। स्पा सेंटर संचालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है।

एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली कि पांडेयपुर चौराहा स्थित दुर्गा काम्प्लेक्स के तीसरे तल पर कोहिनूर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसमें युवक और कई युवतियां शामिल हैं। इस पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वाड को साथ में लेकर एसीपी सारनाथ ने घेराबंदी करते हुए छापा मारा।

टीम ने पाया कि तीसरे तल पर एक कमरे में बाहर से शटर लगा मिला।  ठीक बगल में शीशे का दरवाजा था जो अंदर से बंद था। खटखटाने पर अंदर से एक युवक गेट खोला और फोर्स को देख तेजी से बाहर की ओर भागा। पुलिस टीम अंदर गई तो देखा कि यहां कुछ और ही चल रहा है। काउंटर पर बैठी महिला और दो केबिन से एक-एक युवती और तीसरे केबिन के अंदर से युवती और युवक बाहर निकले। तीनों केबिन के अंदर बेड के नीचे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि कोहिनूर स्पा सेंटर का संचालक कैंट थाना अंतर्गत टकटकपुर निवासी शुभम पांडेय उर्फ सचिन पांडेय है। चार युवतियों और एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया।

एसीपी सारनाथ के अनुसार गिरफ्तार विकास कुमार निवासी हुकुलगंज और युवतियां सोनभद्र, बिहार आरा और कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं। पुलिस की पूछताछ में कुछ युवतियों ने बताया कि वह स्वेच्छा से पैसे की लालच में इस धंधे से जुड़ी थी, जबकि कुछ ने इस दलदल में फंसाने और दबाव के आधार पर स्पा के बहाने देह व्यापार का आरोप लगाया। फरार आरोपी शुभम पांडेय की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button