BusinessNational

अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण वैश्विक स्तर पर गिरे बाजार

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं ग्लोबल मार्केट में भी एक दो शेयर बाजारों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर गिरावट का रुख नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे, लेकिन यूएस फ्यूचर्स में बढ़त बनी हुई थी। इसी तरह आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में 0.7 से लेकर 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। पिछले सत्र के कारोबार में यूएस मार्केट के 11 में से 7 सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए, वहीं 4 सेक्टर्स में शामिल शेयर मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे। ओवरऑल यूएस स्टॉक मार्केट के 56 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

माना जा रहा है कि इसी हफ्ते अमेरिका में महंगाई और खुदरा बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर दबाव बना हुआ है। महंगाई के आंकड़े अगर प्रतिकूल हुए तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में सख्ती के साथ बढ़ोतरी करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। इसी वजह से अमेरिकी बाजार के निवेशक फिलहाल काफी सतर्क होकर सौदा करने की नीति अपना रहे हैं, जिसके कारण अमेरिकी बाजार दबाव की स्थिति में आ गया है।

आपको बता दें कि इस साल नैस्डैक में अभी तक 33.8 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है, वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी इस साल 25 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है। इसमें अभी और 20 प्रतिशत तक की गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है।

अमेरिकी बाजार के विशेषज्ञों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका जताई है। एक दिन पहले ही जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ किया था कि अमेरिका और उसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत ही गंभीर दौर में पहुंच चुकी है। उन्होंने आशंका जताई थी कि आने वाले 6 से 9 महीने के दौरान अमेरिका की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ जाएगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में दबाव की स्थिति बनी हुई है।

आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। शंघाई कंपोजिट और स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स को छोड़कर ज्यादातर शेयर बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में 90 अंक की गिरावट आ चुकी है, वहीं निक्केई इंडेक्स भी 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,480.97 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। ताइवान के बाजार में फिलहाल 3.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है और ये बाजार 13,197.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,979.66 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक 2.35 प्रतिशत टूट चुका है। दूसरी ओर स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.08 प्रतिशत की मजबूती दिखा रहा है, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,978.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ है। इसी कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में मजबूती दिखाने के बावजूद कारोबार शुरू होने के बाद भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरता चला गया।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button