State

उज्जयिनी बनेगी ऐतिहासिक क्षण की साक्षी, भव्य महाकाल लोक के लोकार्पण का सौभाग्य : मोदी

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भव्य श्री महाकाल लोक के आज शाम लोकार्पण के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें भव्य और दिव्य महाकाल लोक के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त होगा।श्री मोदी ने आज सुबह अपने ट्वीट में कहा, ‘आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

हर-हर महादेव!’श्री मोदी आज शाम यहां नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर ‘श्री महाकाल लोक’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मंदिर परिसर के आसपास कई एकड़ के क्षेत्र में इस पूरे कॉरिडोर को बनाया गया है। इस श्री महाकाल लोक में भगवान शिव से जुड़ी सभी लीलाओं को प्रदर्शित किया गया है।(वार्ता)

छह राज्यों के 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति, 40 देशों में होगा सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री मोदी आज उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए मशहूर सिंगर कैलाश खेर समेत देश के छह राज्यों से आए 700 कलाकार प्रस्तुति देंगे। लोकार्पण कार्यक्रम का दुनिया के 40 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर ख्यात सिंगर कैलाश खेर महाकाल स्तुति की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के महाकाल लोक अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश की मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। खास बात यह है कि झारखंड के ट्राइबल एरिए से आए 12 कलाकार पीएम मोदी के सामने अपनी सांस्कृतिक परंपरा अनुसार भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे। वैसे तो प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल से महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे, लेकिन इस दौरान वे कलाकारों से भी मिल सकते हैं।

40 देशों में होगा सीधा प्रसारण

एमपी की शिवराज सरकार इस आयोजन को उत्सव के रूप में मना रही है। सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विदेशों में रहने वाले मप्र के वासियों से भी वर्चुअल बात की। सीएम ने कहा – वे अपने क्षेत्र के किसी एक स्थान विशेषकर मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग दिखाने की व्यवस्था करें। वीडी शर्मा के नेतृत्व में करीब 40 देशों में यह कार्यक्रम लाइव दिखाने का खाका तैयार हुआ। इसके लिए एक लिंक दी जा रही है, जिससे जुड़कर प्रवासी भारतीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।(हि.स.)।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button