
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी गो तस्कर ‘हड्डी’ घायल
मेरठ । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 हजार रुपए का इनामी गो तस्कर साजिद उर्फ हड्डी घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए। गो तस्कर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
लिसाड़ी गेट पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि शातिर गो तस्कर साजिद उर्फ हड्डी लिसाड़ी गेट में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह ने हड्डी की तलाश में दबिश तो दी तो पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। साजिद लम्बे समय से गोकशी के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए।एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपित गो तस्कर के खिलाफ गोकशी के अलावा कई संगीन मुकदमे दर्ज है। उसके साथी गो तस्करों की तलाश की जा रही है।(हि.स.)